File not found
bollywood

सलमान खान ने इस एक्टर को दिलवाया काम

Table of Content

बॉलीवुड के दंबग खान की दरियादिली से भला कौन वाकिफ़ नहीं है|  हर कोई ये बात जनता है की सलमान एक बार किसी पर मेहरबान होते है तो फिर कभी उसका हाँथ नहीं छोड़ते | बॉलीवुड गवाह है की सलमान ने ना जाने कितनो के करियर को सवारा है | और अब सलमान ने बीड़ा उठाया है ऐसे एक्टर का जिसके डूबते करियर को शायद सलमान ही बचा सकते थे | जीहा वो अभिनेता है बॉबी देओल |

salman

ये तो आप सभी जानते है की सलमान खान आज कल अपनी फिल्म " रेस 3" को लेकर काफी चर्चा में है जिसमे उनके साथ बॉबी देओल भी नज़र आ रहे है | सलमान सेट पर बॉबी से इतना प्रभावित हुए की उन्होंने तय कर लिया है की बॉबी के करियर को वो खुद सही ट्रैक पर लायेंगे | बॉबी देओल को ‘हाउसफुल’ फ्रेन्चाइजी की अगली फिल्म के लिए भी फाइनल कर लिया गया है। और अभी हाल ही में सलमान खान की फिल्म " किक 2 " की भी घोषणा की गयी | जिसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला पर सलमान खान ने खुद दबाव डाला है की वो इस फिल्म में बॉबी देओल को कास्ट करे | अब ये तो आप सभी जानते है की सलमान की बात इंडस्ट्री में भला कौन टाल सकता है |

सलमान खान के करीबी लोगो का माने तो "रेस 3" की शूटिंग के दौरान सलमान और बॉबी में काफी अच्छी दोस्ती हो गयी और हमारे दबंग खान को लगता है की बॉबी बहुत ही अच्छे कलाकार है बस उन्हें एक अच्छा मौका मिलना चाहिए |

सलमान खान ने बॉबी के लिए अली अब्बास जफर तक को भी सलाह दे डाली की उन्हें भी अपनी फिल्म " भारत " के लिए बॉबी को कास्ट करना चहिये |

खैर एक बात तो तय है की बॉबी का करियर जल्द ही उड़ान भरने वाला है क्योकि अब उनके सर पर है सलमान खान का हाँथ |